We know How great Shree Krishna was. Even great word is smaller to pray Krishna
Today we will take some of his teachings which he mentioned in Geeta ,
in today's life everybody needs it. Just read & see what can we learn from things which is said none other than God himself
Today we will take some of his teachings which he mentioned in Geeta ,
in today's life everybody needs it. Just read & see what can we learn from things which is said none other than God himself
- You shouldn’t give up when find situations very tough (Shlok -1&2 chpter-2) (समस्याओं को देखकर हार नहीं माननी चाहिए )
- Wise People do not grieve for living or dead people. बुद्धिमान व्यक्ति जीवित और मृत लोगो के लिए दुःखी नहीं होते
- Our Existence was always there in world inform of Soul. हम आत्मा के रूप में हमेशा इस संसार में रहते है
- Soul can not be destroyed by anyone or by anything. आत्मा किसी के द्वारा नष्ट नहीं किया जा सकता है
- Soul is eternal , it neither takes birth nor dies. आत्मा अमर है यह न कभी जन्मा लेता है न कभी मरता है
- Anyone who has taken birth will die one day it is last truth of world. इस संसार में हर जन्म लेने व्यक्ति को एक दिन मरना है यह जीवन का अंतिम सत्य है
- Only action is in your control not it's results. हमारा नियंत्रण हमारे कर्मो पर है उसके परिणाम पर नहीं
- Ordinary people think of objects and it leads to attachment with objects and with this attachment desires take birth and when desires are unfulfilled it leads to anger & when anger is born then ability of thinking gets destroyed when this happens intelligence is destroyed and this leads to downfall of Human Being. in absence of intelligence man can not differ between peace &turmoil , when man even can't do this how he can be happy. सामान्य मनुष्य विषय का ध्यान करते है और विषय का ध्यान उन्हें आसक्त बना देता है इस आसक्ति से काम का जन्म होता है और जब काम की पूर्ति नहीं होती तो क्रोध उत्पन्न होता है और जब क्रोध उत्पन्न होता है तो सोचने की शक्ति भटक जाती है और जब सोचने की शक्ति भटक जाती है बुद्धि का नाश होता और बुद्धि का नाश होने पर मनुष्य का सर्वनाश हो जाता है| जिसके पास बूढी ही न होगी वो शांति और अशांति में अंतर ही नहीं कर सकता तो ऐसा मनुष्य कैसे सुखी हो सकता है
- Everybody is doing something at every movement , nobody is in world who can say he is not doing Karma. हर मनुष्य हर समय पृकृति द्वारा बनाये गए तंत्र से कुछ न कुछ करता ही रहता है
- Ordinary people always follow great people these people always do whatever great person does. सामान्य मनुष्य हमेशा महान व्यक्तियों का अनुसरण करते है |
- Shree Krishna says: I incarnate myself , when truth is in danger , whenever Evil threatens to overwhelm it. I come to protect good and vanquish the evil. I come in age after age to establish truth. कृष्ण कहते है मै प्रकट होता हूँ जब जब धर्म की हानि होती है जब अधर्म बढ़ता है सज्जन लोगो की रक्षा के लिए में आता हूँ दुष्टो का विनाश करने के लिए मै आता हूँ और युग युग में जन्म लेता हूँ
- Gyan Yagna is best because only Knowledge can distinguish between good & bad. The fire of Knowledge purifies action. Knowledge free you from bonds & temptation. ज्ञान यज्ञ ही श्रेष्ठ है क्योकि ज्ञान ही अच्छे और बुरे में अंतर करता है और मनुष्य के कर्मो को शुद्ध बनाता है और ज्ञान ही हमें मोह बंधनो से मुक्त कराएगा
- Remember this forever there is nothing holier or pure than knowledge. इस बात को सदैव याद रखो की इस संसार में ज्ञान के समर पवित्र करने वाली कोई वस्तु है ना ही कोई तत्व
- Man is unhappy because his unwisdom has covered his wisdom, When wisdom destroys unwisdom then supreme can be seen in it's radiance. The wise thus obtain god in their mortal life. They do not have to reborn. They obtain salvation in their mortal life. मनुष्य के दुखी होने का कारण यह है की उसके ज्ञान को अज्ञान ने ढख रखा है और जब आत्मज्ञान अज्ञान को नष्ट कर देता है तो ज्ञान उस परम सत्य को सूर्य की भांति प्रकाशित कर देता है और प्राणी इस नश्वर जीवन में ही परम सत्य को प्राप्त कर लेते है उन्हें जन्म पर जन्म नहीं लेना पड़ता
- This mortal life is very important, Hence make this mortal life meaningful. यह नश्वर जीवन बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए इस जीवन को अर्थपूर्ण बनाओ
- Knowledge is Light!Obtain it! if you do this you will not go astray & in return it will give you peace. ज्ञान प्रकाश है इस प्रकाश को प्राप्त करो यदि तुमने ऐसा कर लिया तो इन भ्रमो में भटकने से बच जाओगे जिनमे आज भटक रहे हो
- it is your duty to awaken soul! you yourself is your friend as also your enemy. He who can control his ego , mind & senses will be his own friend & those who are controlled by mind & senses will be his enemy. मनुष्य का यह कर्तव्य है की वह अपना पतन न होने दे और स्वयं ही अपना उद्धार करे , मनुष्य स्वयं अपना मित्र भी है और शत्रु भी| जिसने अपने मन , अहम् और इन्द्रियों को अपने वश में कर लिया हो वह स्वयं ही आना मित्र है और जो इनके वश में हो गया वह स्वयं ही अपना शत्रु है
- Life Should be balanced & those who live balanced life will find their sorrows disappearing. Steady the restless mind with the help of soul. This is solution of your problems. जीवन संतुलित होना चाहिए जो मनुष्य संतुलित ढंग से जीवन व्यतीत करते है उनका योग उनके दुखो को हर लेता है | चंचल मन को मनमानी न करने दो उसे रोको और उसे अपनी आत्मा का अधीन बनाओ तुम्हारी उलझनों का यही उपचार है|
Comments
Post a Comment