हरियाली तीज व्रत कथा - Hariyali Teej Vrat Katha in Hindi

हरियाली तीज व्रत कथा 

आज हरियाली तीज है | हरियाली तीज प्रतिवर्ष श्रावण मास की हरियाली अमावस्या की तृतीया को मनाया जाता है | इस दिन सुहागिन स्त्रियाँ अपने पति की लम्बी आयु तथा कुंवारी कन्याएँ मनचाहा वर प्राप्त करने के लिए भगवान् शंकर एवं माता पार्वती की पूजा करती है और निर्जला व्रत रखती है| 

कथा - कथा अनुसार इसी दिन माता पार्वती ने भगवान् शिव को पति रूप में प्राप्त किया था | भगवान् शिव को पति रूप में प्राप्त करने के लिए लम्बे समय तक कठोर तपस्या की थी | तपस्या के समय माता ने पत्तियां खाकर ही समय व्यतीत किया था इसलिए यह त्यौहार स्त्रियों के लिए विशेष महत्व रखता है | 



इस दिन सुहागन एवं कुँवारी कन्याएँ भगवान् शिव एवं माता पार्वती की पूजा करती है | इस दिन स्त्रियाँ केवल एक बेल पत्र गृहण करती है | इस त्यौहार का सौन्दर्य यह है की पुरुष और प्रकृति से संबंधित है | 



Comments